
शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, करीब छह माह से था फरार, पांच हजार रुपए घोषित था ईनाम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब तस्करी में करीब छह माह से फरार पांच हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस द्वारा की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन थानाधिकारी सुमन शेखावत मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी लाखाराम पुत्र बाबूलाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बाछडाउ पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर को आबकारी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया गया। आरोपी लाखाराम से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
यह था मामला
20 जून 2024 को हनुमन्त सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने गस्त एक गुजरात नम्बर का ट्रक से अवैध शराब परिवहन करते हुए को भारतमाला रोड पर रोही केसर देसर जाटान से जब्त किया गया था। अवैध शराब की जब्ती के समय शराब परिहवन कर रहा ट्रक चालक मानाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी बाछडाउ को मौका से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। अवैध शराब तस्करी परिहवन के दौरान आरोपी लाखाराम अन्य वाहन से एस्कोर्ट करना पाया गया जो आरोपी शराब का ट्रक पुलिस थाना पकड़े जाने के बाद फरार हो गया था। आरोपी पिछले करीब छह माह से अपनी गिरफ्तारी के भय से रुहपोश था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा 5000 हजार रुपयें का ईनाम भी घोषित किया गया। आरोपी ने अपनी फरारी गुजरात व महाराष्ट्र में काटी थी। आरोपी अवैध शराब से भरी ट्रक को गुजरात राज्य में ले जाने वाला था। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका तेजाराम कानि. की रही।


