Gold Silver

बीकानेर में सुबह 6 बजे खुल जाती है शराब की दुकानें, भरपाई कर रहा है महकमा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में 13 घंटे मधुशालाएं खुल रही है। यूं तो सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक का समय निर्धारित है, लेकिन इन दिनों सुबह 6 बजे से ही शराब की दुकानें खुल जाती है और अन्य बाजार की 7 बजे तक खुलती है। खुलासा न्यूज की पड़ताल में यह सामने आया है। बीकानेर में 10 घंटे की बजाय 13 घंटे मधुशालाएं खुल रही है। महकमे से जुड़े हलकों में इसकी खूब चर्चा चल रही है। अब सवाल उठना भी लाजमी हे कि क्या ठेकेदारों के लॉकडाउन के टाइम की महकमा भरपाई करने में लगा है ?

शटर के नीचे से बेची जा रही है शराब

शराब की दुकानें दिखावटी तौर पर जरूर बंद है लेकिन शटर के नीचे से शराब बेची जा रही है। खुलासा स्टिंग ऑपरेशन में यह हकीकत सामने आई। शहर के कई जगहों पर देर रात तक सेल्समैन शटर के नीचे व साइड में बनी खिडक़ी या दूसरे दरवाजे से शराब बेचते नजर आए। पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर किसकी रजामंदी से यह शराब बेची जा रही है ?

Join Whatsapp 26