शराब दुकान संचालकों ने नहीं दिखाई रुचि, विभाग को बढ़ानी पड़ी तारीख

शराब दुकान संचालकों ने नहीं दिखाई रुचि, विभाग को बढ़ानी पड़ी तारीख

खुलासा न्यूज नेटवर्क। शराब की दुकानों को रिन्यु करवाने की आज अंतिम तारीख थी, लेकिन आधे से भी कम शराब की दुकानों के संचालकों ने रिन्यु के लिए रूचि दिखाई। ऐसे में विभाग को मजबूरी में तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा है। विभाग ने अब लाइसेंस रिन्यू करने की तारीख को 23 फरवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने नई आबकारी पॉलिसी जारी करते हुए इस बार वर्तमान में संचालित कारोबारियों के ही लाइसेंस रिन्यू करने का निर्णय किया था। इसके लिए 16 फरवरी तक दुकानदारों को अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना था। 5860 में से केवल 2585 दुकानदारों ने ही रिन्यू के लिए आवेदन किया। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 7665 शराब की दुकानों का संचालन हो रहा है। इनमें से 1805 ऐसी दुकानें है जिनको रिन्यु के योग्य नहीं मानते हुए उन्हें बाहर कर दिया था। शेष रही 5860 दुकानों के लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन मांगे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |