Gold Silver

जूट बैग में पकड़ी पैक शराब, पुलिस को चकमा देने को बनाई मुंबई की बिल्टी

जूट बैग में पकड़ी पैक शराब, पुलिस को चकमा देने को बनाई मुंबई की बिल्टी
श्रीगंगानगर। शहर से सटी गांव साधुवाली स्टेट बॉर्डर चैकपोस्ट पर शुक्रवार को पुलिस ने ट्रक में लदी 599 कार्टन शराब पकड़ी। इसे पंजाब के तरणतारण जिले से गुजरात ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए बिल्टी मुम्बई की बनाई गई। तस्कर इतने शातिर हैं कि उन्होंने लकड़ को पीस कर बनाई जाने वाली गिट्‌टी को जूट बैग में भरा और इसके नीचे शराब के कार्टन जूट के बैग में पैक करके रख दिए। डीएसटी को मिली सूचना के आधार पर जब तलाशी ली गई तो ड्राइवर घबरा गया। उसकी घबराहट देख पुलिस ने ट्रक की पैकिंग खोली तो इसमें शराब बरामद हुई। डीएसटी इंचार्ज रामविलास की टीम को नशीले पदार्थ से लदे एक ट्रक के राजस्थान बॉर्डर पार कर गुजरात की तरफ जाने की सूचना मिली थी। इस पर पंजाब राजस्थान स्टेट बॉर्डर पर गांव साधुवाली के पास नाका लगाय गया। यहां दोपहर में पंजाब की तरफ से आए ट्रक काे रोककर चेक किया तो ड्राइवर बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव रामदेरिया निवासी प्रभुराम (31) पुत्र दीपाराम देवासी घबरा गया और ट्रक में लदे सामान के बारे में अलग-अलग जवाब देने लगा। पुलिस ने ट्रक को खुलवाया तो इसमें पंजाब की बनी 599 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

Join Whatsapp 26