Gold Silver

बीकानेर में इन इलाकों में बिकती है रात को शराब, डीजीपी ने कराया डिकॉड ऑपरेशन, खुली पोल अब थानाधिकारियों पर कार्यवाही शुरु

जयपुर। 8 दिसम्बर को पुलिस मुख्यालय से सीएम अशोक गहलोत ने कहा था की रात 8बजे बाद शराब नहीं बिकनी चाहिए। इस विषय को सरकार ने बड़ी गम्भीरता ले रही हैं। लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश को ताक में रख कर खुलेआम शराब की दुकानों से शराब बेची जा रही हैं। डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने रविवार रात को 8 बजे विजिलेंस टीम से 11 जिलों में एक डिकॉय ऑपरेशन कराया। जहां देखने को मिला का रात 8बजे बाद भी शराब बेची जा रही थी। पुलिस की ओर से इन दुकानों पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौडग़ढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई। शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उमेश मिश्रा ने बताया रविवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौडग़ढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौडग़ढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया था। इन 11 जिलों के 17 सीआई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
डीजीपी आज करेंगे पीसी
जानकारी के अनुसार डिकॉय ऑपरेशन को लेकर आज डीजीपी उमेश मिश्रा सवा 11 बजे पुलिस मुख्यालय में मीडिया को जानकारी भी दे सकते हैं।

Join Whatsapp 26