
बीकानेर में रात 8 बजे बाद भी खुलेआम बिक रही है शराब, अति. संभागीय आयुक्त चौधरी मौके पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में रात्रि 8 बजे बाद भी खुल्लेआम शराब बेची जा रही है। इस पर ना तो आबकारी विभाग कार्यवाही कर पा रहा है ना ही प्रशासन। लगातार शराब बेची जाने पर अब आबकारी विभाग सवालों के कटघरे में है।
8 बजे खुलेआम शराब बिकने की सूचना पर अतिरिक्त संभागीय आयुकत सुनीता चौधरी मौके पर पहुंची है। डीईओ को सूचना दी गई है। 30 मिनट बाद भी कोई आया नहीं है। तो क्या अब सीनियर आर.ए.एस की सूचना पर आबकारी विभाग नहीं चेतता है ? क्या यह सबकुछ आबकारी विभाग की शह पर हो रहा है ?


