खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : बीकानेर में शटर के नीचे से बेची जा रही है शराब, आखिर किसकी रजामंदी, कहां गए आदेश

खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : बीकानेर में शटर के नीचे से बेची जा रही है शराब, आखिर किसकी रजामंदी, कहां गए आदेश

– कुशालसिंह मेड़तिया

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। इस लॉकडाउन में शराब की दुकानों को छोडक़र सभी बाजार पूर्णतया बंद है। यह शराब की दुकानें दिखावटी तौर पर जरूर बंद है लेकिन शटर के नीचे से शराब बेची जा रही है। खुलासा स्टिंग ऑपरेशन में यह हकीकत सामने आई।
शहर के कई जगहों पर देर रात तक सेल्समैन शटर के नीचे व साइड में बनी खिडक़ी या दूसरे दरवाजे से शराब बेचते नजर आए। पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर किसकी रजामंदी से यह शराब बेची जा रही है ?

आखिर शराब बेचने वालों को क्यों नहीं है डर ?
कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को सभी बाजार सहित शराब की दुकानें 5 बजे बंद होने के सख्त निर्देश दिए थे। इस आदेशों की धज्जियां जमकर उड़ती नजर आई। पुलिस की नाक के नीचे देर रात तक शटर से शराब का कारोबार चल रहा है। शराब दुकानों पर कार्यवाही करते वक्त पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव क्यों फूल जाते है ? अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या पुलिस की शह पर रातभर शराब बिकती है ?

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |