
नगर निगम में नववर्ष से पहले छलके जाम,सरकारी कमरे में होमगार्ड ने की ये हरकत




नगर निगम में नववर्ष से पहले छलके जाम,सरकारी कमरे में होमगार्ड ने की ये हरकत
बीकानेर। जहां एक तरफ पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी कार्यलयों में मदिरा पान करने वालों को दबोचा रही थी। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में खुले आम जाम छलके जहां पर एक होमगार्ड सरकारी ऑफिस में बैठकर खुलेआम जाम पर जाम लगाये। इसको किसी का डर नही है। क्या निगम के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी। होमगार्ड निगम के 17 नंबर रुम में बैठा है और जमकर दारु के पैक लगा रहा है। इसको लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुलासा इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन पास पड़ी गिलास में दारु साफ दिखाई दे रही है। सूत्रों से ऐसी जानकारी सामने आई है इसका मेडिकल भी करवाया गया लेकिन इसकी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आने दी है। जो होमगार्ड सरकारी कार्यालय में बैठकर जाम छलका रहा है इसकी पहले भी शिकायत काफी हो रखी है इसको लेकर इसको एक बार निगम से हटा दिया था। लेकिन अफसरों की मेहरबानी ने इसको वापस निगम में ही तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि अफसरों ने होमगार्ड ऑफिस से सिर्फ इस होमगार्ड को निगम में लगाने के लिए बोला है ऐसा क्या है जो बार बार इसी को निगम में लगाया जा रहा है क्या कोई और होमगार्ड काम करते नहीं है। धन्य है ऐसे अफसरों को जो बार बार शिकायत आने के बाद भी इसको निगम में लगा रखा है जो पहले ठेलों व दूकानदारों से अवैध वसूली की आरोप भी लगा था। मजे की बात तो यह है ये किसी से दूश्मनी निकालने के लिए निगम के अधिकारियों को उसके घर के आगे चौकी या बरामद बना है तो उसको तुडवा देता है। इतना कुछ होने के बाद भी बार बार निगम में ही तैनात होना अफसरों में सवालिया निशान लगता है। कही ना कही इसमें भष्टाचार की बू आ रही है। इस होमगार्ड से अफसरों को क्या फायदा है। खुलासा के पास इसका एक ऑडियों रिकार्ड है जिसमें एक युवक साफ कह रहा है कि निगम के 17 नंबर रुम में होमगार्ड दारु की पार्टी कर रहा है। जबकि खुलासा न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।




