राजस्थान में शराब और बीयर महंगी, सरकार ने एमआरपी बढ़ाई - Khulasa Online राजस्थान में शराब और बीयर महंगी, सरकार ने एमआरपी बढ़ाई - Khulasa Online

राजस्थान में शराब और बीयर महंगी, सरकार ने एमआरपी बढ़ाई

खुलासा न्यूज। राजस्थान में अंग्रेजी शराब और बीयर महंगी हो गई है। सरकार ने शराब की कीमतों पर लगे अतिरिक्त आबकारी शुल्क को भले ही हटा दिया, लेकिन इसका फायदा लोगों को न मिलकर शराब कंपनियों को मिला है। टैक्स हटाने से शराब की कीमतों में जो प्रति बोतल कमी हुई थी। उतनी कीमत अब वापस बढ़ा दी है। इसके चलते शराब की बोतल 5 से लेकर 60 रुपए, बीयर 15 रुपए तक महंगी हो गई। दरअसल, राजस्थान में शराब एमआरपी (अधिकतम बिक्री मूल्य) आबकारी विभाग तय करता है। इसके लिए हर साल ब्रांड के अनुसार रेट लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में निर्धारित एमआरपी से ज्यादा कीमत पर ठेकों पर शराब नहीं बेची जाती। इस बार आबकारी विभाग ने जो रेट लिस्ट जारी की है, उसमें शराब की एमआरपी में 10 से लेकर 60 रुपए तक का बढ़ोतरी की है। ये कीमतें व्हिस्की और स्कॉच पर अलग-अलग बढ़ाई गई है।

बीयर भी 10 से 15 रुपए तक महंगी

सरकार ने एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपए बढ़ा दिए है। इसके कारण कंपनियों ने बीयर की कीमतों को 10 से 15 रुपए तक बढ़ा दिया है। जो बीयर बाजार में मार्च में 140 रुपए में मिलती थी। वह अब 150 रुपए की हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26