
लॉयन्स क्लब बीकानेर ने बच्चों को कराया भोजन, शिक्षकों का किया सम्मान






लॉयन्स क्लब बीकानेर ने बच्चों को कराया भोजन, शिक्षकों का किया सम्मान
बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर द्वारा शुक्रवार को लॉयन्स भवन में जनरल व बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के स्थाई प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर के तहत लॉयन्स क्लब बीकानेर ने अंध विद्यालय बीकानेर के 85 बच्चों को भोजन कराया गया और इसी श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षक सम्मान में पांच शिक्षकों को माला पहनाकर व श्रीफल, मोमेंट, शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन राजेश मिड्ढा, सचिन, लॉयन पवन चांडक, कोषाध्यक्ष लॉयन सुनील रामावत, एमजेएफ लॉयन रामदेव राठी, लॉयन अशोक बंसल, लॉयन मधु खत्री, लॉयन राकेश जाजू, गोपी किशन पेडीवाल, सुरेश खत्री, बलदेव मुंधडा, डॉ. हरमीत सिंह, डॉक्टर गुरजीत कौर, अलका राठी, उषा बंसल, आनंद पेड़ीवाल, जतिन, अशोक, जगदीश चरण, मनोज तिवाड़ी, रजनी कालरा, बाबूलाल मेहता आदि उपस्थित रहे।

