इस स्मार्टफोन पर लिमिटेड पीरियड ऑफर, 49,999 रुपये वाला फोन 19,999 रुपये में

इस स्मार्टफोन पर लिमिटेड पीरियड ऑफर, 49,999 रुपये वाला फोन 19,999 रुपये में

नई दिल्ली. LG ने रविवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन G8X पर एक्सक्लूसिव और लिमिटेड पीरियड ऑफर का ऐलान कर दिया। इस ऑफर के तहत एलजी का यह स्मार्टफोन 16 अक्टूबर से 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस ऑफर के तहत फोन को फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली Big Billion Days सेल में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि LG G8X भारत में पिछले साल दिसंबर में 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। LG G8X कंपनी का पहला ड्यूल-स्क्रीन डिजाइन वाला हैंडसेट है। एलजी जी8एक्स में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) फुलविज़न प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। एलजी के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फ्रंट पर दी गई नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 2.1 इंच की सेकंडरी कवर डिस्प्ले है जो नोटिफिकेशन, डेट, टाइम और बैटरी लाइफ शो करती है। LG G8X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में 16 से 21 अक्टूबर तक है। इस सेल में SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बजाज फिनजर्व और दूसरे बड़े बैंको के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। ई-कॉमर्स कंपनी ने पेटीएम के साथ भी साझेदारी की है यानी पेटीएम वॉलिटा और पेटीएम यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को एक दिन पहले सेल का ऐक्सिस मिल जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |