[t4b-ticker]

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह ही इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा भी 41 जिलों के आधार पर आयोजित की जाएगी

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह ही इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा भी 41 जिलों के आधार पर आयोजित की जाएगी
बीकानेर। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह ही इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा भी 41 जिलों के आधार पर आयोजित की जाएगी। राज्य में नव गठित 8 जिलों के बाद पहली बार आठवीं बोर्ड परीक्षा 41 जिलों के आधार पर करवाने की तैयारी शिक्षा विभाग में शुरू कर दी है। शाला दर्पण पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण पिछले साल आठवीं बोर्ड परीक्षा 33 जिलों के आधार पर ही करवाई गई थी। अब शाला दर्पण पोर्टल 41 जिलों के आधार पर अपडेट कर दिया गया है।
आठवीं बोर्ड परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी संस्था प्रधानों को नए जिलों के आधार पर सरकारी और निजी स्कूलों की प्रोफाइल में संशोधन के निर्देश दिए हैं। डाटा अपडेशन का काम पूरा होने पर 25 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन अवकाश से पहले आठवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाना शुरू करने की तैयारी है। निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम व जन्म दिनांक में यदि कोई बदलाव है तो उसे समय रहते सही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Join Whatsapp