Gold Silver

दो गुटों में हुए झगडे के बाद गैगवार की तरह कॉलोनी में 40 लोगों ने किया हंगामा

दो गुटों में हुए झगडे के बाद गैगवार की तरह कॉलोनी में 40 लोगों ने किया हंगामा
हनुमानगढ़। युवकों के दो गुटों में हुए झगड़े के बाद एक गुट ने शनिवार रात कॉलोनी में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। रात 11 बजे 40 युवक लाठियां, गंडासे, डंडे और तलवार लेकर कॉलोनी में घुसे और घरों में पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी शुरू होने के बाद मोहल्लेवासियों में हडक़ंप मच गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में 40 युवक पत्थरबाजी करते हुए और हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी देखने के बाद से मोहल्लेवासियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामला हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र के सेक्टर- 12 का है।
नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद आसपास के लोग भागकर मेरे घर पहुंचे और घरों के बाहर झगड़ा करने की बात बताई। घर के बाहर आकर देखा तो 60 फीट रोड पर करीब 40 लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। सभी लडक़े आईटीआई बस्ती और वार्ड 9, 10, 15, 20 के हैं। सभापति ने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो हनुमानगढ़ यूपी बनने में देर नहीं लगेगी।
सभापति बोले- इधर से पत्थर आ रहे थे
सभापति सुमित रिणवा ने बताया कि रेलवे लाइन की ओर से पत्थर आ रहे थे। जोर जोर से गालियां निकाल रहे थे। कुछ मेरे घर की पीछे वाली साइड से पत्थर आ रहे थे। पत्थर बन्द होने के बाद मैं भागकर उस गली में गया तो रेलवे लाइन वाली साइड लडक़े भाग चुके थे।
सभापति ने आमजन की मदद से 4 लडक़ों को पकड़ा
सभापति सुमित रिणवा ने बताया कि घटना के बाद मोहल्ले वासियों की मदद से लडक़ों का पीछा किया। जीजीएस स्कूल के पास दो लडक़ों को हमने पकड़ा। जिसने एक का नाम अमन उर्फ जंगली और दूसरे का नाम रिधु बताया। बाकी लडक़े वहां से भाग गए। लडक़ों के हाथ में तलवारें, लाठियां, कापे, पत्थर और डंडे थे। इसके बाद कुछ लोगों ने लडक़ों का पीछा किया तो 4 से 5 लडक़ों को पडक़र मौके पर जंक्शन पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद दहशत का माहौल बन गया।
युवक से मारपीट के बाद दो गुटों में हुई लड़ाई
नगर परिषद सभापति ने बताया कि जब हम पता चला तो हम युवक मोहित के घर गए। जिसने बताया कि आईटीआई बस्ती के युवकों ने मोहित से मारपीट की थी। मोहित के सिर में 12 टांके आए हैं। मोहित के दोस्तों ने सामने वाले युवकों को चुनौती देकर खालसा स्कूल के पास का एरिया चुनकर यहां बुलाया। इनकी आपस में यहां लड़ाई हुई।

पॉश मोहल्लों में रहना हो जाएगा दुर्भर
सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि वो एसपी से कहना चाहते हैं कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो पॉश इलाको में भी रहना दुर्भर हो जाएगा। हमारे मोहल्ले के सभी लोग घटना के बाद से डरे हुए हैं। सभी लडक़ों को पुलिस ट्रेस करे और इनको पकडक़र कानूनी कार्रवाई करे। इनमें से कई लडक़े नशेड़ी प्रवृति के भी हैं।
ऐसा ही रहा तो यूपी बनती देर नहीं लगेगी
सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि जिस तरीके से हनुमानगढ़ में रात की घटना एक गैंगवार की तरफ इशारा कर रही है। अगर ऐसा ही रहा तो हनुमानगढ़ यूपी बनते हुए देर नहीं करेगा। चारों तरफ के सीसीटीवी लगे हुए हैं। लडक़ों की तस्वीर साफ आ रही है। पुलिस सभी को ट्रेस करें और ऐसे लडक़ों पर मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे।
पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया
जंक्शन सिटी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को देर रात को सूचना मिली। जिसके बाद रात को एएसआई कुंजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उस समय सभी लडक़े मौके से भाग चुके थे। वहीं चार लडक़ों को पुलिस ने आमजन की मदद से पकड़ा था। चारों युवकों की पहचान प्रेम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी 2 केएनजे, हर्ष शाक्य पुत्र प्यारेलाल निवासी 2 केएनजे, सोनू पुत्र राकेश निवासी सेक्टर 12 जंक्शन और काकू उर्फ गौरव पुत्र विनोद कुमार निवासी भट्टा कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। अभी असली कारणों का सामने आना बाकी है।

Join Whatsapp 26