Gold Silver

शहर के इस इलाके मे रहने वाले के घर पर गिरी बिजली, बिजली से चलने वाले उपकरण जलकर हुए राख

बीकानेर। मानसून.के आते ही बीकानेर मे पिछले.एक सप्ताह से एक दिन छोडकर बारिश हो रही है । शनिवार शाम व रविवार दोपहर को बीकानेर मे जमकर बारिश हुई है जिससे शहर के नीचले इलाको मे पानीभर जाने आमजन को मुश्किलों का सामान करना पड रहा.है। रविवार को दोपहर को आई बारिश के दौरान आकाश मे बिजली जबरदस्त चमक रही थी आखिर मे भीम नगर रामपुर बस्ती मे रहने वाले. प्रजमचंद कडवासरा के घर पर बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है जिसमे बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गये है। बिजली इतनी तेज गिरी की.एक.जगह.से गिरी दूसरी तरफ दिवार चीरकर बाहर.निकली।

Join Whatsapp 26