
बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरी, प्रदेश में तीन की मौत, अलर्ट जारी, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीकानेर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर सहित ग्रामीण अंचल में रूक-रूककर बारिश हो रही है। वहीं पांचू थाना इलाके में स्थित बंधाला गांव में एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने के समाचार भी मिले है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को बूंदी में 2 और भरतपुर में एक युवक की मौत हो गई। भेड़-बकरियों के झुंड पर भी बिजली गिरी, जिससे करीब 40 जानवर मर गए। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में आसमानी आफत से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान पर मेहरबान मानसून ने उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, झालावाड़, प्रतापगढ़, कोटा, बाड़मेर और भीलवाड़ा को तरबतर कर दिया है। मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक जमकर बारिश हुई है। बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 इंच तक बरसात हुई। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हो रही तेज बारिश के कारण झालावाड़ की काली सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। प्रशासन ने वहां बने बांध का एक गेट खोल दिया है।
बीकानेर में कल से शुरू हो सकती है बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को भी दक्षिणी राजस्थान के कोटा (बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां), उदयपुर (राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर) व जोधपुर संभाग (पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर) के कुछ स्थानों पर मध्यम (3.5 से 6.5 सेंटीमीटर) से तेज दर्जे (7 से 12 सेंटीमीटर) तक की बारिश हो सकती है। 7 से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।


