बीकानेर में झमाझम बारिश ,आकाशीय बिजली गिरी, देखें वीडियो

बीकानेर में झमाझम बारिश ,आकाशीय बिजली गिरी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में झमाझम बारिश हुई है। शहर में पहली बार जमकर मानसून के बादल बरसे है। शुक्रवार शाम झमाझम बारिश के बाद पूरा शहर तरबतर हो गया, वहीं कच्ची बस्तियों में पानी भर गया। करीब एक घंटे तक लगातार हुई इस बारिश ने न सिर्फ गर्मी व उमस से राहत दी है बल्कि किसानों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट ला दी है। पिछले दो दिन से बीकानेर के नोखा, देशनोक व पांचू क्षेत्रों में बारिश रही है, जबकि शुक्रवार को बीकानेर का नंबर आया।

शहर में पिछले कई दिनों से थमी बरसात शुक्रवार को फिर शुरू हुई और शहर के कई इलाकों में लोगों की परेशानी का सबब बन गई। शाम होते ही आकाश में जमे बादलों ने बरसना शुरू किया।
बाद में रुक-रूक कर थोड़े अंतराल के बाद तेज बरसात होती रही। इस दौरान बिजली कडक़ती रही और बादलों की गडगड़़ाहट जारी रही। एक घंटे तक लगातार बरसात के बीच बादलों में जमकर गडग़ड़ाहट हुई। तेज धमाके के साथ दो बार आकाशीय बिजली चमकी। पिछले दिनों जयपुर में एक साथ 11 युवकों की आकाशीय बिजली के बाद से बीकानेर में भी लोग सावधानी बरत रहे हैं। अब तक किसी तरह की अप्रिय खबर नहीं आई है।

कई इलाकों में बिजली गुल होने से भी लोग परेशान रहे। तेज बरसात जहां काम-काज के बाद घर लौटने वालों को परेशान करती रही वहीं निगम की तैयारियों की पोल भी खोलती रही। बरसात के कारण सडक़ पर पानी जमा होने से वाहनों की रफ्तार थम गई तो यातायात प्रभावित हुआ।ऐसे में लोग झुंझलाते नजर आए।

अब मौसम विभाग ने 17-18 जुलाई तक बीकानेर शहर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

https://www.youtube.com/watch?v=zy8cq4yljdc

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |