Gold Silver

पहली लप्रोस्कोपिक मायोमेक्टमी ऑपरेशन करने वाला संभाग का पहला अस्पताल बना जीवनरक्षा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग की पहली लप्रोस्कोपिक मायोमेक्टमी नाम का ऑपरेशन जीवन रक्षा हॉस्पिटल, सादुलगंज में सफतापूर्वक किया गया। ऐसा कारनामा कर दिखाया है जीवन रक्षा स्त्री रोग विशेषज्ञ डा प्रीति राजपुरोहित ने। डॉ प्रीति ने 29 अगस्त को 3 घंटे चले इस जटिल लप्रोस्कोपिक ऑपरेशन में गर्भाशय के अंदर आधा किलो से भी बड़े फिब्रोइड को ऑपरेट किया गया। इससे पहले इस प्रकार की सर्जरी के लिए जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था। मायोमेक्टमी का उद्देश्य गर्भाशय को पूर्णतया स्वस्थ रखते हुए,गर्भाशय के अंदर से फाइब्रॉइड्स को निकालना होता है। गर्भाशय में फाइब्रॉइड्स के क ारण महिला के गर्भवती होने में दिक्कत आती है एवं गर्भाशय का कैंसर होने का खतरा रहता है। अक्सर ये ओपन सर्जरी के द्वारा किया जाता है जिसमें बहुत बड़ा चीरा लगता है एवं मरीज को स्वस्थ होने में भी काफी समय लग जाता है। बीकानेर में ये सर्जरी पूर्णत: लेप्रोस्कोपी से न्यूनतम चीरे द्वारा करी गयी । मरीज को इस जटिल ऑपरेशन के दूसरे ही दिन आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी एवं जैसा की आप देख सकते हैं इलाज़ के बाद मरीज के चेहरे की निश्चिंतता उनके स्वस्थ महसूस करने का प्रतिबिम्ब है। बीकानेर में किसी भी स्त्री रोग उपचार से घबराये नहीं क्यूंकि अब बीकानेर में ही सबसे कम कीमत में सभी स्त्री रोग उपचार एवं उनके जटिल से जटिल ऑपरेशन जीवन रक्षा हॉस्पिटल में संभव हैं,ऐसा हमें हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर पवन चौधरी ने बताया।

इस टीम की रही उपलब्धि
इस ऑपरेशन में डॉ राजपुरोहित के साथ डॉ रश्मि,डॉ धनपत डागा,सहायक हेमाराम,फिरोज,अनूप,राजू,चुन्नीलाल व अन्य चिकित्सकीय स्टाफ का सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26