हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा का एलान किया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में परिवादी भंवरसिंह ने 22 जुलाई 2014 में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि जयसिंह उसके चाचा का लड़का भाई हैं। 22 जुलाई 2014 को दिन में भंवर सिंह तथा जयसिंह, विक्रम सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह जोधपुर- गंगानगर बाईपास पर स्थित श्री सांई कृषि फार्म पर कमल के पास गए थे। कृषि फार्म के सामने हरीसिंह की कृषि भूमि हैं कमल नायक श्री साईं कृषि फार्म में मुनीम का काम करता हैं। करीब सायं साढ़े तीन से चार बजे परिवादी तथा जयसिंह विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह उक्त कृषि भूमि कमल से बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां काम करने वाला आरोपी गुरमीत सिंह ने कमल से आकर कहा कि फार्म हाउस की फैंसिंग के रुपए दें। इस पर कमल ने कहा कि सेठ ने मुझे अभी रुपए नहीं दिये हैं। सेठ देगा तो रुपए दे दूंगा। इस बात से आरोपी नाराज होकर गाली गलौच करते हुए झगडा करने लगा। जयसिंह ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को समझाने की कोशिश की तब आरोपी गुस्से में आ गया और जयसिंह को कहने लगा कि तू साले बीच में पंचायती करने वाला कौन होता हैं। इतना कहकर आरोपी ने खेत पर पड़ा फावडा उठा लिया व कमल तथा जयसिंह की ओर फावडा लेकर दौड़ा और कहने लगा आज तुमको जान से मारे बिना नहीं छोडूंगा। उसी खेत में जयसिंह को आरोपी ने रोक लिया व धारधार फावडे की आरोपी ने जयसिंह के गर्दन पर चोटे मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया। जयसिंह के जमीन पर गिरे हुए के आरोपी ने दो तीन चोटे गर्दन पर मारी  हमने शोर मचाया व जयसिंह की तरफ दौड़कर आए तब आरोपी फावडा लेकर भाग गया। जयसिंह के फावडे की गर्दन पर गंभीर चोटे लगने पर काफी खून बह गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। इसी को लेकर आज अपर सत्र न्यायधीश संख्या 3 के पीठासीन अधिकारी महावीर महावर की अदालत में जयसिंह के हत्या के मामले में आरोपी छतरगढ़ निवासी गुरमीत सिंह मजबी सिख को दोषी माना गया। उसे आजीवन कारावास सहित 25 हजार रुपए के अर्थदण्ड दण्डित किया हैं। आरोपी अगर अर्थदण्ड की राशि अदालत में जमा नहीं करवाता है तो उसे 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।

Join Whatsapp 26