बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केन्द्र में पेशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू - Khulasa Online बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केन्द्र में पेशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू - Khulasa Online

बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केन्द्र में पेशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्र मे पेशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का शुभारम्भ राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल,जयपुर के मुख्य महाप्रबन्धक संदीप गोविल द्वारा ऑनलाईन वीसी के माध्यम से किया तथा बीकानेर बी.ए के महाप्रबन्धक एन.राम ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर महाप्रबन्धक एन.राम ने बताया कि वर्तमान मे इस सुविधा का लाभ दूरसंचार विभाग व बीएसएनएल के पेशनर्स ले सकेंगे तथा राजस्थान मे बीकानेर एसएसए ने सर्वप्रथम यह सुविधा पेंशनर्स के लिए आरम्भ की है।
बीए महाप्रबन्धक एन.राम ने बताया कि जल्द ही जीवन प्रमाण पत्र की यह सुविधा अन्य सरकारी विभागों के पेशनर्स लिए भी आरम्भ की जाएगी। इस सुविधा के लिए पेंशनर्स को अपना आधार नम्बर,रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर बोटीपी के लिए तथा पीपीओ नम्बर की आवश्यकता होगी।इस अवसर पर महाप्रबन्धक(प्रचालन) ओ.पी.खत्री,उमहाप्रबन्धक बृजेश कटारिया तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

प्रीपेड मोबाईल उपभोक्ताओ के लिए बीएसएनएल ने जारी किए नये प्लान

बीएसएनएल ने अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए असीमित कॉलिंग ऑफर कॉल की सुविधा देने का निर्णय किया है। ट्राई द्वारा द टेलीकम्यूनिकेशन इंटरकनेक्शन यूजेज चार्जेज विनियम, 2019 के अनुसार मोबाइल कॉल के लिए आईयूसी शुल्कों को समाप्त करने के बाद बीएसएनएल ने ग्राहकों के हित में यह कदम उठाया है।
बीकानेर बी.ए के महाप्रबन्धक एन.राम ने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर में समय सीमा के बारे में अब चिन्ता करने ंिक आवश्यकता नहीं है। बीएसएनएल प्लान वाउचर-365 में एक रूपए प्रतिदिन में मोबाइल सेवा उपलब्ध करवा रहा है। बीएसएनएल के पास आधा जीबी प्रतिदिन से लेकर अनलिमिटेड डाटा के प्लान्स भी उपलब्ध हैं।
ग्राहक बीएसएनएल के अनलिमिटेड कॉलिंग पैक ऑफर के साथ किसी भी नेटवर्क के लैंड्लाइन या मोबाइल नंबरों पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। कॉलिंग पैक ऑफर 99, 199,399,429,699,999,1499,1999,2399 आदि प्रमुख हैं। इन अनलिमिटेड कॉलिंग पैक ऑफर में वॉइस कॉलिंग के अलावा प्लान्स में 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। वॉइस सीमा को हटाने का नियम पुराने और साथ ही नए मोबाइल ग्राहकों पर लागू होगा।महाप्रबन्धक एन.राम ने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के लिए 250 मिनट प्रतिदिन की सीमा को सभी प्रीपेड वाउचर पर हटा दिया गया है, जिसमें जीएसएम प्रीपेड और पोस्टपेड सेवाओं के तहत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा है। अन्य सभी नियम और शर्तें समान हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26