एलआईसी के संबंधित दस्तावेज हुए दाखिल जल्द ही आएगा आईपीओ- शंगारी - Khulasa Online एलआईसी के संबंधित दस्तावेज हुए दाखिल जल्द ही आएगा आईपीओ- शंगारी - Khulasa Online

एलआईसी के संबंधित दस्तावेज हुए दाखिल जल्द ही आएगा आईपीओ- शंगारी

बीकानेर. भारतीय जीवन बीमा निगम के रूप में इस देश के निवेशकों के सामने अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आने जा रहा है पीएस इन्वेस्टमेंट्स ने अभी तक एलआईसी से जुड़े हुए आईपीओ के बारे में कदम दर कदम हर जानकारी हमारे पाठकों के साथ साझा करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारी पिछली खबर में पीएस इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक एवं बिजनेस प्रमुख पीयूष शंगारी ने बताया था कि जल्द ही इस आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल की जा सकती है और उसके 30 दिनों के भीतर आईपीओ निवेशकों के सामने होगा। बरहाल ताजा खबर यह है कि इस आईपीओ को लाने संबंधित कागजात सेबी को दाखिल कर दिए गए हैं।

पीयूष शंगारी ने आगे बताया कि इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 31 करोड़ 62 लाख 49 हजार 8 सौ 85 शेयर बाजार में लाने वाली हैए जिसका 35 फ़ीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए होगा और 10: एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए कोटा तय किया गया है। 13 फरवरी 2022 भारतीय जीवन बीमा के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए पात्रता तिथि नियत की गई है तथा पॉलिसीहोल्डर्स पॉलिसी में अपना पैन कार्ड 28 फरवरी 2022 तक अपडेट कर सकते हैं।

कंपनी के मार्केटिंग कंसलटेंट शशांक शेखर जोशी ने यह बताया कि एलआईसी के आईपीओ को हमारी कंपनी महा आईपीओ के महा उत्सव के रूप में मना रही है जिसे लेकर हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक निवेशकों तक डिमैट अकाउंट की पहुंच को सुलभ बनाते हुए उन्हें एलआईसी के माध्यम से शेयर मार्केट की तरफ आकर्षित करना है। कोई भी निवेशक हमारी कम्पनी के माध्यम से केवल 5 मिनट में अपना फ्री डीमेट अकाउंट खुलवा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26