Gold Silver

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि सादुलगंज स्थित आयुष मेडिकल का अनुज्ञापत्र 16 से 17 जनवरी (2 दिन) के लिए, देसलसर पुरोहितान स्थित जय श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर, पंजाब गिरान मोहल्ला स्थित रहमान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, मोहता सराय स्थित केजीएन मेडिकोज, हॉस्पिटल रोड चाण्डक कटला स्थित श्री तरुण मेडिकोज, पूगल रोड सुंदर विहार कॉलोनी के पास स्थित लक्ष्मी मेडिकोज, भीनासर स्थित श्री मनोरमा मेडिकोज, जालबसर (श्रीडूंगरगढ़) स्थित पारीक मेडिकल स्टोर, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चौधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, आडसर पुरोहितान (श्रीडूंगरगढ़) स्थित श्री बालाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञा पत्र 13 से 15 जनवरी (3 दिन) के लिए निलंबित किए गए हैं। इसी प्रकार अंबेडकर सर्किल स्थित श्री पारख मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 18 जनवरी (3 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि जिन्ना रोड स्थित अपना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, रानी बाजार स्थित कमल मेडिकोज, सुजानगढ़ रोड नोखा स्थित श्री श्याम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 13 से 19 जनवरी (7 दिन) के लिए एवं सादुलगंज स्थित श्री जय विनायक मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 16 से 22 जनवरी 7 दिन तथा हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित श्री विनय मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 13 से 27 जनवरी (15 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

Join Whatsapp 26