
तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, पाई अनियमितताएं






बीकानेर. जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि रासीसर नोखा स्थित शीतल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं मेन मार्केट शेखसर लूणकरणसर स्थित श्री शिव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 29 अप्रैल से 6 मई 8 दिनद्ध के लिए निलंबित किया गया है। मुटनेजा ने बताया कि चक 18 बीडीए खाजूवाला स्थित श्री बालाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 29 अप्रैल से 10 मई 12 दिन के लिए निलम्बित किया गया है।


