
जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित





जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि खारवाली स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 12 सितम्बर तक पांच दिनों के लिए, तिलक नगर स्थित अविनाश मेडिकल्स का अनुज्ञापत्र 8 से 15 सितम्बर तक 8 दिनों के लिए, भगत सिंह चौक खाजूवाला स्थित गोविंद मेडिकल स्टोर, सांखला फांटा श्री कोलायत स्थित आयुष मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 8 से 17 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए, जयमलसर स्थित महादेव मेडिकल स्टोर, मैन चौराहा दंतोर स्थित श्री पिलानिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 से 19 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए तथा मोमासर स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 21 सितंबर तक 12 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।


