Gold Silver

गड़बड़ी मिलने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के लाईसेंस निलंबित और एक को दी चेतावनी

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं एवं एक को चेतावनी आदेश जारी किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बंगलानगर, शिव शक्ति गैस गोदाम के पीछे स्थित जनता हेल्थ केयर का अनुज्ञापत्र दो दिनों के लिए, बीकमपुर स्थित श्रीराम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, दुलचासर स्थित मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 17 से 26 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, जयमलसर स्थित वीर मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 फरवरी से 4 मार्च तक एवं करणीसर भाटियान स्थित करणी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 फरवरी से 14 मार्च तक 18 दिनों के लिए निलंबित तथा सादुल कॉलोनी स्थित मेडिसिन पॉइंट को अनियमितता के मध्यनजर चेतावनी आदेश जारी किए किए गए हैं।

Join Whatsapp 26