Gold Silver

सैनी प्रतिभा प्रोत्साहन संस्थान की प्रेरणा से लाईबरेरी की शुरुआत

बीकानेर। सैनी प्रतिभा प्रोत्साहन संस्थान की प्रेरणा से गिन्नाणी में दूसरी लाईबरेरी की शुरुआत समाजसेवी मोहन लाल गहलोत के अवदानों को याद किया बीकानेर । सैनी प्रतिभा प्रोत्साहन संस्थान के बैनर तले माली समाज के विद्यार्थियों को पढऩे के लिए शांत एवं शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को गिन्नानी क्षेत्र में दूसरी नि:शुल्क लाईबरेरी की शुरुआत हुई । समाजसेवी मोहनलाल गहलोत की स्मृति लाईबरेरी का शुभारंभ वेद प्रकाश गहलोत ,गिरीश गहलोत ,बाबूलाल सांखला, सुधा गहलोत ,शारदा गहलोत आदि ने फीता काटकर किया । संस्थान से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा ने बताया कि लाईबरेरी सिर्फ पढऩे का ही स्थान नहीं है बल्कि यहां समय-समय पर विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी उपलब्ध करवाया जाता है। कच्छावा ने संस्थान की ओर से गोगा गेट स्थित माली समाज भवन में चल रही पहली लाइब्रेरी के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी सबके साथ साझा की ।गिन्नानी स्थित दूसरी लाइब्रेरी के संचालक मंडल के सदस्य वेद प्रकाश गहलोत ने आजादी से पहले और उसके बाद आये सामाजिक ,शैक्षिक और आर्थिक बदलावों की प्रसंगों के साथ चर्चा की । गिरिश गहलोत ने बताया कि लाईबरेरी शुरु करने की प्रेरणा सैनी प्रतिभा प्रोत्साहन संस्थान तथा पिताजी मोहन लाल गहलोत के संस्कारों से मिली ।अमित गहलोत , किसन गोपाल , कविता भाटी ,सोनू आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । सैनी प्रतिभा प्रोत्साहन संस्थान के शक्ति सिंह कच्छावा, एडवोकेट राजेंद्र तंवर , वरिष्ठ लेखा धिकारी विजय शंकर गहलोत ,उमेश भाटी ने लाइब्रेरी शुरू करने वाले गहलोत परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मेघराज टाक ने समाजसेवी मोहनलाल गहलोत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम के शुरू में उपस्थित जनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । संस्थान के राजेंद्र तंवर ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को अध्ययन के लिए लाइब्रेरी में भेजने की अपील की और सब के प्रति आभार जताया ।

Join Whatsapp 26