Gold Silver

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा रद्द, फिर से होगा एग्जाम

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर, अजमेर और कोटा में आयोजित हुई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2018 को पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की नई तिथि फिलहाल जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का रविवार को परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही पेपर ऑउट हो गया। पेपर आउट मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई में पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। पुलिस कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच की टीम ने विद्याधर नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल से पेपर लीक में सक्रिय तीन गुर्गो सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। 29 दिसंबर को हुई इस परीक्षा से 2 घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पेपर आउट माना था। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब परीक्षा फिर से कराने का फैसला लिया है

Join Whatsapp 26