शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले लेवल-2 के अभ्यर्थी, बोले- 2 नवंबर को महापड़ाव डालेंगे

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले लेवल-2 के अभ्यर्थी, बोले- 2 नवंबर को महापड़ाव डालेंगे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लेवल-2 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर घटाए गए 6000 पदों को फिर से बढ़ाने की मांग रखी। जिस पर शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने भी फिर से पदों की संख्या को लेकर फिर से रिव्यू करने का आश्वासन दिया।

लेवल-2 के अभ्यर्थी अरुण ढाका ने कहा- सरकार ने 2021 में भी लेवल-2 की परीक्षा को ही रद्द कर दिया था। वहीं अब भर्ती के आखरी दौर में लेवल-2 के 6000 पदों की कटौती की गई है। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं में भारी आक्रोश है। ऐसे में अगर सरकार ने 1 नवंबर तक घटाए गए पदों को फिर से नहीं बढ़ाया। तो प्रदेशभर के हजारों युवा 2 नवंबर को जयपुर में महापड़ाव डालेंगे।

बता दें कि लेवल-2 के पद बढ़ाने की मांग को लेकर आज प्रदेशभर के युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने की शुरुआत करने वाले थे। लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद युवाओं का धरना स्थगित हो गया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं के 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को शिक्षा मंत्री के घर ले जाया गया। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंप पद बढ़ाने की मांग रखी।

दरअसल, 26 सितंबर 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद CM गहलोत ने 2022 में कुल 31 हजार 500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। इसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के ठीक पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटा दिया। इसको लेकर अब युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |