स्टेशनों पर स्टॉल संचालकों की लाइसेंस फीस किराया माफ करने की रेलमंत्री को भेजा पत्र

स्टेशनों पर स्टॉल संचालकों की लाइसेंस फीस किराया माफ करने की रेलमंत्री को भेजा पत्र

खलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशनों पर स्थित स्टॉल, भोजनालय, पार्किंग, एसटीडी बूथ संचालकों का दर्द समझते हुए लाइसेंस फीस (किराया) माफ करने की मांग की है। झुमरसा ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन लगने से रेलवे की गति भी थम सी गयी थी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन यदि लाइसेंस फीस किराया माफ रेलवे द्वारा कर दिया जाए तो कुछ राहत तो मिल जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि स्टॉल संचालकों को राहत दिलाने के लिए मण्डल स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित करके राहत दी जानी चाहिए ताकि आर्थिक स्थिति में कुछ तो सुधार होगा। इसके अलावा जिन स्टेशनों पर ट्रेनें शुरू हो चुकी है वहां स्टॉल खोलने की अनुमति भी संचालकों को दी जानी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |