
चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य नयायधीश को भेजा पत्र





चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य नयायधीश को भेजा पत्र
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के अधीनस्थ न्यायालयों में वर्ष 2013 के पश्चात् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है, जिसके कारण अधीनस्थ न्यायालयों में 80 प्रतिषत तक पद रिक्त चल रहे है। सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त होने से न्यायालयों/ कार्यालयों का कार्य प्रभावित हो रहा है तथा वर्तमान में कार्यरत सहायक कर्मचारियों पर स्वयं के कार्य के अतिरिक्त दोहरा भार पड रहा है, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से विपरीत प्रभाव पड रहा है। इसके अतिरिक्त अधीनस्थ न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त चल रहे पदों के कारण उन न्यायालयों के मन्त्रालयिक एवं आशुलिपिक कर्मचारियों को भी सहायक कर्मचारी के नहीं होने की स्थिति में एक न्यायालय/कार्यालय से दूसरे न्यायालय/कार्यालय में पत्राचार की आकस्मिकता के दृष्टिगत डाक देकर आनी होती है, जिसके कारण उनका एवं कार्यालय का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद रिक्त होने से न्यायालयों में उनके पदों के विरूद्व वर्तमान में होमगार्ड उपलब्ध कराये जाकर, उनसे कार्य लिया जा रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि होमगार्ड न्यायालय की कार्य प्रणाली से अनभिज्ञ होते है तथा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र द्वारा भी प्रत्येक माह बदल-बदल कर होमगार्ड उपलब्ध कराये जाते है। न्यायालयों में होमगार्ड से कार्य लिये जाने में न्यायालय के कार्यों में गोपनीयता भंग होने एवं पत्रावलियों/दस्तावेजात की सुरक्षा का भय बना रहता है।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं प्रदेष के समस्त न्यायाक्षेत्रों से विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्य इस संदर्भ में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में उच्चस्तर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कई मर्तबा निवेदन कर चुके है। लेकिन 10 वर्ष से भी अधिक समय होने के उपरान्त भी अधीनस्थ न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो सकी है, जिससे अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारीगण को सिवाय निराषा के कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है एवं कर्मचारियों में अपने ही संस्थान के प्रति भी हीन भावना एवं नीरसता का माहौल उत्पन्न हो रहा है तथा आम न्यायिक कर्मचारीगण इस ढुलमुल रवैये एवं नकारात्मक रूख से आहत हो चुके है।
अतः माननीय जी से सादर अनुरोध है कि राजस्थान के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में रिक्त चल रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं उनकी कमी के दृष्टिगत शीघ्रताशीघ्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाकर, नियुक्ति प्रदान करवाये जाने की कृपा करावें। समस्त न्यायिक कर्मचारीगण सदैव आपके आभारी रहेंगे।

