[t4b-ticker]

बीकानेर: रात को खाना खाकर सोया युवक सुबह उठा ही नहीं, अचानक हुई मौत।

बीकानेर: रात को खाना खाकर सोया युवक सुबह उठा ही नहीं, अचानक हुई मौत।

खुलासा न्यूज। रात को खाना खाकर सोया एक युवक सुबह उठा ही नहीं और उसकी अचानक मौत हो गई। परिवार अचानक हुई इस दु:खद घटना से स्तब्ध रह गया है।आड़सर बास के वार्ड 29 के निवासी लक्ष्मणराम पुत्र मोहनराम जाट कालू स्थित एक होटल में कार्य करता था। लक्ष्मणराम तीन चार दिन पहले ही श्रीडूंगरगढ़ कालू गया था। शुक्रवार रात करीब 2 बजे होटल में खाना खाकर सो गया और शनिवार सुबह होटल मालिक उसे उठाने लगा तो वह उठा ही नहीं। साथी उसे कालू सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल हवासिंह ने बताया कि मृतक के 16 वर्षीय पुत्र सौरभ ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिता को शुगर की शिकायत थी अन्य कोई बीमारी नहीं थी और अचानक उनकी मौत हो गई। कालू पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग की जांच थानाधिकारी भोलाराम करेंगे।

Join Whatsapp