
बीकानेर :शराब पीये इको चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 4 घायल, टक्कर से एक बच्ची नाले में गिरी




बीकानेर :शराब पीये इको चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 4 घायल, टक्कर से एक बच्ची नाले में गिरी
बीकानेर में हुआ सड़क हादसा, श्रीरामसर रोड़ पर धरणीधर मंदिर के पास इक्को कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी स्वार मां-बेटियां घायल, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बच्ची उछलकर नाले में जा गिरी, तेज आवाज के पास मौके पर जमा हुए आस-पास के लोग, घायलों को संभाला, इक्को कार चालक शराब पिया हुआ मिला, पुलिस को दी सूचना, लोगों ने कहा – करीब आधे घंटे तक लगाते रहे पुलिस को फोन लेकिन क्षेत्राधिकार को लेकर होती रही देरी, आखिरकार पहुंची पुलिस, घायलों को भेजा पीबीएम ट्रॉमा सेंटर, एक की हालत बताई जा रही गंभीर




