Gold Silver

हमें कैटरिना के गालों जैसी नहीं सड़क जैसी सड़क बनवा दो…….देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कैटरिना कैफ के गालों जैसी सड़क बनाने प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के विवादित बयान के बाद बीकानेर की बदहाल सड़कों का दुरूस्त करने के लिये रंगोली के जरिये सरकार पर कटाक्ष किया है। नत्थूसर गेट बाहर शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में एक अनोखा कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसका शीर्षक है,,हमें गालों जैसी नहीं, सड़क जैसी सड़क चाहिए, जनाब,शहर में सड़क जैसी सड़क ही बनवा दो। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर,चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी के साथ अन्य चित्रकारों ने बीकानेर की अत्यंत दयनीय स्थिति में टूटी सड़कों की ओर जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित किया। शहर की हिचकोले खाती सड़कों के कारण शहर में कमर दर्द एवं डिस्क की समस्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान कलाकारों ने अपनी कूंची के द्वारा कैनवास पर व्यंग चित्र स्लोगन और सड़क पर इंस्टॉलेशन किया।

 

Join Whatsapp 26