
जिला कलेक्ट्रेट में हनुमान चालीसा का पाठ





बीकानेर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मंत्रायलिक कर्मचारी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक सांकेतिक आंदोलन रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कर्मचारियों ने आधे दिन का कार्य बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट पर हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। धरने पर बैठे महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया की वे अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते उनके द्वारा 20 से 24 फऱवरी तक सांकेतिक आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की उनकी मांग ये है की उनकी मुख्य मांग ग्रेड पे 3600 सहित कुल नौ मांगे है अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मनाती है तो 9 मार्च से वे महापड़ाव डालकर आंदोलन करेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



