बीकानेर के इस गांव में तेंदुआ, किसानों में दहशत, हाथों में ली लाठियां और टॉर्च!

बीकानेर के इस गांव में तेंदुआ, किसानों में दहशत, हाथों में ली लाठियां और टॉर्च!

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव तोलियासर सातलेरा की रोही में तेंदूए आने की आहट के बाद किसानों में दशहत का माहौल है। शनिवार को तेंदुए की सूचना के बाद वन विभाग की टीम द्वारा किसानों के साथ मौके पर पहुंच कर तेंदुए की तलाश भी की गई लेकिन जंगली जानवर हाथ नहीं लग पाया। किसानों ने बताया कि जंगली जानवर तेंदूआ ही है जबकि वन विभाग के कार्मिकों का कहना कि जंगली जानवर के पकड़ में आने के बाद ही पता चल पायेगा कि तेंदुआ ही है या कोई और जानवर है।
किसानों ने बताया कि तेंदुए के आने की आहट के बाद किसानों में भय और डर का माहौल उत्पन्न हो गया है किसान समूह में हाथों में लाठियां एवं टॉर्च लेकर अपने पालतू पशुओं की सुरक्षा को लेकर सर्तक हो गए हैं।
सातलेरा गांव के किसान मोतीलाल तावनिया ने बताया कि रोही में तेंदुआ आने की सूचना के बाद से ही किसान अपनी ढाणियों से निकलने में भी खतरा महसूस कर रहे हैं तथा किसानों में भय एवं डर का माहौल है। किसानों ने किसानों में भय के माहौल को देखते हुए प्रशासन से जंगली जानवर का शीघ्र पता लगाने की मांग की है ताकि किसान निडर होकर अपने खेतों में काम कर सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |