[t4b-ticker]

राजस्थान में मंत्री के बंगले के बाद स्कूल में घुसा-लेपर्ड, बच्चों को क्लासरूम में किया बंद

राजस्थान में मंत्री के बंगले के बाद स्कूल में घुसा-लेपर्ड, बच्चों को क्लासरूम में किया बंद

राजधानी जयपुर के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस तक लेपर्ड पहुंच गया है। लेपर्ड टाइनी ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घुस गया है। बच्चों को क्लासरूम में बंद कर दिया गया है। इससे पहले लेपर्ड जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में घुसा था। इसके सामने ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट का 11 नंबर बंगला है। इस इलाके में राजभवन, सीएम आवास समेत कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। वन विभाग की टीम को मंत्री सुरेश रावत के बंगले से पैंथर के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल मंत्री सुरेश रावत के सरकारी बंगले और आसपास के आवासों में तलाशी ली जा रही है।वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जयपुर में इससे पहले भी आबादी वाले इलाकों में लेपर्ड घुस चुका है। 21 अगस्त को गोपालपुरा मोड़ के पास लेपर्ड नजर आया था। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में जयपुर शहर के दुर्गापुरा, जयसिंहपुरा, जगतपुरा, खो-नागोरियान, विद्याधर नगर सहित कई इलाकों में लेपर्ड को देखा गया था। जंगलों में पर्याप्त भोजन की कमी को इसकी मेन वजह माना जा रहा है। अब सिविल लाइंस जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में लेपर्ड दिखना वन विभाग और पुलिस दोनों के लिए चुनौती बन गया है।

Join Whatsapp