Gold Silver

लीजैण्ड ऑफ बायोलोजी डॉ. भास्कर सर के निर्देशन में 11वीं व 12वीं फाउण्डेशन एवं जेट क्लासेज शुरू

खुलासा न्यूज बीकानेर। वैष्णोंधाम के पीछे स्थित श्रीराम स्कूल एवं जेट कोचिंग में 11वीं व 12वीं फाउण्डेशन एवं नीट तथा जेट के टारगेट बैच प्रारम्भ हो गये हैं। स्कूल निदेशक डॉ. सी.पी. चौधरी ने बताया कि 12वीं विज्ञान एवं कृषि संकाय की सभी कक्षाएं 20 अप्रेल से हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से प्रारम्भ हो रही हैं। डॉ. आर.के. भास्कर ने बताया कि 11वीं व 12वीं के साथ नीट एवं जेट की पूरी वर्ष तैयारी करवायी जाती है तथा सभी बच्चों को प्रिन्टेड स्टेडी मैटेरियल एवं नोट्स उपलब्ध करवाये जाते हैं। स्कूल, कोचिंग, हॉस्टल एवं वातानुकूलित लाइब्रेरी एक कैम्पस में होने के कारण बच्चोंं का समय बर्बाद नहीं होता है। गत वर्ष बोर्ड 2022 में सुमन जाखड़ ने 99.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ राजस्थान टॉपर रही तथा जेट में टॉप रैंक के साथ कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में चयन हुआ है।

Join Whatsapp 26