विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी,जागृति के लिये प्रतियोगिताएं आयोजित - Khulasa Online

विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी,जागृति के लिये प्रतियोगिताएं आयोजित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आमजन में विधिक जागरूकता लाने व प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान किये जाने के लिये विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 08 से14 नवम्बर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में विधिक सेवा दिवस के शुभारभ के अवसर पर सचिव,मनोज कुमार गोयल,अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश द्वारा मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रवाना किया गया।मोबाईल वैन के माध्यम से गांव गांव व ढाणियों में पीएलवी के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन व 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार प्रसार किया जायेगा। न्यायाधीश द्वारा बताया गया उक्त अभियान का आयोजन जिला मुख्यालय बीकानेर व समस्त तालुकाओं नोखा, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, खाजूवाला व कोलायत में विधिक जागरूकता शिविरों के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों में विधिक जागृति लाने हेतु चित्रकला, निबंध व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय सार्दुल सी.सै.स्कूल बीकानेर में करवाया गया। मनोज कुमार गोयल द्वारा विद्यार्थियों को विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्रों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी।  प्रतियोगिता में राजकीय सादुल उच्च मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार, व्याख्याता हिमानी शर्मा व वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26