
विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षा तैयारी निःशुल्क कोचिंग आवेदन की अवधि 18 तक बढ़ाई





बीकानेर। न्यायिक और विधिक प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों की तैयारियों के लिए निशुल्क कोचिंग के आवेदन पत्र की अवधि 18 फरवरी तक बढ़ाई गई है।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की पहल पर यह कक्षाएं ज्ञान विधि महाविद्यालय में प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सायं 4 से 6 तक आयोजित की जाएगी। कोचिंग व्यवस्था के नोडल अधिकारी एडवोकेट धनराज सोनी ने बताया कि पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी थी। इस पहल का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सके इस के मध्य नजर यह अवधि बढ़ाई गई है। इच्छुक विद्यार्थी अपने महाविद्यालय के माध्यम से कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |