
रात को घर से खाना खाकर निकला, सुबह सड़क किनारे मिला शव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार गांव लखासर का एक युवक सोमावर रात को खाना खाकर घर से निकला था और मंगलवार सुबह उसका शव गांव जोधासर के पास सड़क के किनारे मिला है। सेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि शव की पहचान लखासर निवासी 30 वर्षीय रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए है और प्रथम द्रष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। युवक को पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई लग रही है।

