Gold Silver

गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर कारोबारी : ₹8.12 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पीछे छोड़ा, लेकिन दुनिया में 12वें नंबर पर

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। गौतम अडाणी ने शेयरों में आई तेजी के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है, वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं।

गौतम अडाणी की नेटवर्थ एक साल में बढ़कर 13 बिलियन डॉलर (करीब 1.08 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर (करीब 8.12 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 665 मिलियन (करीब 5 हजार करोड़ रुपए) बढ़कर 97 बिलियन डॉलर (करीब 8.07 लाख करोड़ रुपए) पर है।

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क 18.31 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनके बाद 14.06 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। उनकी नेटवर्थ 13.98 लाख करोड़ रुपए है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नेटवर्थ में तेजी
अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखी गई, जिस कारण अडाणी की नेटवर्थ बढ़ी है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने पिछले साल 24 जनवरी को गौतम अडाणी पर शेयर मैनिपुलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

इन आरोपों के बाद अडाणी की नेटवर्थ में लगभग 60% की कमी आई थी और यह 69 बिलियन डॉलर (5.7 लाख करोड़ रुपए) तक आ गई थी।

6 सदस्यीय कमेटी और SEBI कर रही थी जांच
केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसके अलावा मार्केट रेगुलेटर SEBI को भी जांच करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को अपने फैसले में 4 बड़ी बातें कही थीं, जो एक तरह से अडाणी के लिए क्लीन चिट है।

  • SEBI ने 22 मामलों की जांच पूरी की, 2 मामलों में 3 महीने के भीतर जांच पूरी करें।
  • SEBI के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में दखल देने की इस अदालत की शक्ति सीमित है।
  • OCCPR की रिपोर्ट को SEBI की जांच पर संदेह के तौर पर नहीं देखा जा सकता।
  • जांच को SEBI से SIT को ट्रांसफर करने का कोई आधार नहीं है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट के मालिक हैं अडाणी
गौतम अडाणी की अगुआई वाला अहमदाबाद का अडाणी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रमुख रूप से काम करता है। यह देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट का मालिक है और ग्लोबल कोल ट्रेडिंग में इसकी प्रमुख भूमिका है। गौतम अडाणी के ग्रुप की प्रमुख कंपनी, अडाणी एंटरप्राइजेज है।

Join Whatsapp 26