Gold Silver

कार्य में लापरवाही बरतने वाले व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक व अध्यापक को किया निलंबित, शिक्षा विभाग ने की कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2025 के गणित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु ओमप्रकाश सैनी, वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन, अलवर को आवंटित की गई। परीक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुरक्षित एवं गोपनीय रूप से नहीं कर इन्टर्न कर रहे छात्रों के समक्ष खुली छोड़कर अन्यत्र चले जाने से इसी विद्यालय की हिन्दी साहित्य की व्याख्याता मीनाक्षी अरोड़ा द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो खींचकर मीडिया में दे दी गई। उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गोपनीय रूप से नहीं किये जाने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही पूर्वक किये गये कृत्य के कारण जांच में दोषी पाये जाने पर मीनाक्षी अरोड़ा, व्याख्याता एवं ओमप्रकाश सैनी वरिष्ठ अध्यापक को तत्काल निलम्बित कर दिया गया ।

इसी प्रकार बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2025 के संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु भवरूद्दीन, वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बागोट, डीडवाना-कुचामन को आवंटित की गई। परीक्षक द्वारा अपने साथी प्रदीप कुमार शर्मा, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बडी, मकराना का सहयोग लिया तथा उत्तर-पुस्तिकाओं में केजिंग करवाई, प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने पिता से भी केजिंग करवाई गई। उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गोपनीय रूप से नहीं किये जाने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही पूर्वक किये गये कृत्य के कारण जाँच में दोषी पाये जाने पर भवरूद्दीन, वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रदीप कुमार शर्मा, अध्यापक को तत्काल निलम्बित कर दिया गया ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक परीक्षा 2025 की संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिकाएं किराना की दुकान पर मूल्यांकन करने बाबत् प्राप्त विडियों कन्टेन्ट से शिकायत प्राप्त होने पर पाया गया कि माध्यमिक परीक्षा संस्कृत विषय की 366 उत्तर पुस्तिकाऐ शाला दर्पण पर पंजिकृत शिक्षक भवरूद्दीन, वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बागोट, डीडवाना-कुचामन को आवंटित की गई थी। प्राप्त शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा डीडवाना-कुचामन से जांच कराई गई। जिशिअ द्वारा प्रेषित तथ्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार परीक्षक द्वारा साथी अध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बडी, मकराना से सहयोग लेना और उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पर केजिंग करना स्वीकार किया गया तथा जो उत्तर पुस्तिकाएं प्रदीप कुमार शर्मा को दी गई थी, उनमें से तीन उत्तर पुस्तिकाऐं जो विडियों में दिखाई दी है, उनका प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अपने पिता से मुख्य पृष्ठ पर केजिंग का कार्य करवाया गया।
बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त शिकायत के क्रम में परीक्षक भवरूद्दीन, वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बागोट, डीडवाना-कुचामन को परीक्षक कार्य से तीन वर्ष के लिए विवर्जित कर दिया गया है तथा इन्हें देय पारिश्रमिक भी जब्त कर लिया गया है तथा भवरूद्दीन को आवंटित 366 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन प्रशासनिक आदेश प्राप्त कर दो अन्य परीक्षकों से मूल्याकंन कार्य करवाया गया। तद्नुसार इन परीक्षकों पर प्राप्त रिपोर्ट अनुसार वांछित कार्यवाही की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रेषित रिपोर्ट द्वारा अवगत कराया गया कि बोर्ड परीक्षा श्री ओमप्रकाश सैनी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उ.मा.वि. रेल्वे स्टेशन, अलवर द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय में लाने एवं गोपनीयता भंग करने का दोषी पाया गया तथा मीनाक्षी अरोडा व्याख्याता, हिन्दी साहित्य राजकीय उ.मा.वि. रेल्वे स्टेशन, अलवर द्वारा तथ्यों की जानकारी अपने उच्चाधिकारी को न देकर सीधे मिडिया को उपलब्ध कराने की दोषी पाई गई।

कार्यालय स्तर पर संबंधित परीक्षक ओमप्रकाश सैनी वरिष्ठ अध्यापक को गणित विषय की आंवटित उत्तर पुस्तिकाएं जब्त कर इनका नियमानुसार मूल्यांकन केन्द्रीय मूल्यांकन अलवर में करवाया गया तथा मूल्यांकित 54 उत्तर पुस्तिकाओं को दो अन्य परीक्षकों से मूल्यांकन करवाकर अग्रिम कार्यवाही की गई। परीक्षक द्वारा निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित न रखने एवं गोपनीय रूप से मूल्यांकन नही करने का दोषी पाये जाने से परीक्षक कार्य से तीन वर्ष के लिए विवर्जित कर दिया गया है।

इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा डिजिटल नवाचार किये जा रहे है। नवाचारों क्रम में सत्र 2025-26 से स्ट्रीम 1 में राजस्थान स्टेट ऑपन स्कूल की परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं की स्कंनिग की जा कर डिजिटल मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26