
व्याख्याता द्वारकाप्रसाद सुथार को मिला राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान






बीकानेर।शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा पिछले 25 सालों से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता, उपकरण सहयोग, मूलभूत संसाधनों के निर्माण मे सहयोग करने वाले भामाशाहाओ व उनको प्रेरित करने वाले शिक्षकों का जिला तथा राज्य स्तर पर सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 अक्टूबर 2022 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 200 के करीब भामाशाह को शिक्षा भूषण व 100 के करीब शिक्षकों को भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मंत्री राजेंद्र यादव व निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा सभी का सम्मान जयपुर स्थित टैगौर इंटरनेशनल स्कूल सभागार में किया गया। इस अवसर पर नोखा के सुथारों के बास में कार्यरत व्याख्याता द्वारकाप्रसाद सुथार का भी भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मान किया गया। व्याख्याता सुथार हमेशा शिक्षा नवाचारो और मूलभूत संसाधनों की जरूरत के लिए भामाशाह व जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते रहते है। आप शिक्षा के साथ साथ सामाजिक संगठनों में भी शिक्षा रणनीति के कार्यो व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन का काम व्यापक स्तर पर करते है। श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स में आप प्रवक्ता के दायित्व पर काम करते हुए उक्त कार्य बखूबी कर रहे है। आपके रणनीति प्रयासो से समाज के आरएएस के सलाह से छात्रावास के माध्यम से भावी पीढ़ी को तैयार करने का काम किया जा रहा है। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान में सुथार समाज के इंटीरियर उधोगपति शंकरलाल कुलरिया (सुथार) पूनम कुलरिया (सुथार) धर्म कुलरिया (सुथार) का शिक्षा भूषण के रूप में सम्मान किया गया। ज्ञात रहे नोखा सीलवा के कुलरिया परिवार हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों के कार्यो में अग्रणी रहते है। इन सभी का सम्मान होने पर सुथार समाज मे ख़ुशी की लहर है कि समाज के कोहिनूरो का राज्य स्तर पर सम्मान किया गया। श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के सभी स्वयंसेवक बन्धुओ ने इस अवसर पर ख़ुशी जाहिर की और सभी को इस सम्मान और नेक कार्यो के लिए बधाई दी।


