राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान, छात्रों को एसडीजी लक्ष्यों में योगदान के लिए किया प्रेरित

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान, छात्रों को एसडीजी लक्ष्यों में योगदान के लिए किया प्रेरित

बीकानेर। मंगलवार को आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर की एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक विशेषज्ञ ख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिभुवन सिंह राजपुरोहित एवं छात्रा समन्वयक लक्षिता पंवार द्वारा मुख्य अतिथि, संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं के स्वागत से हुआ। एनएसएस संयोजक एवं डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर बजरंग सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम के उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय दिया।

मुख्य वक्ता कैप्टन एस. एल. राठी, व्याख्याता, बीकानेर पॉलिटेक्निक कॉलेज, ने अपने प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक संबोधन में कहा कि युवाओं की ऊर्जा, सृजनात्मकता और समर्पण ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति के वास्तविक इंजन हैं। उन्होंने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम “एसडीजी और उससे परे के लिए स्थानीय युवा गतिविधियो” का उल्लेख करते हुए बताया कि डिजिटल युग में युवा अपने ज्ञान, कौशल और तकनीकी क्षमता का उपयोग कर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

कैप्टन राठी ने छात्रों को एसडीजी के 17 लक्ष्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई और असमानताओं को कम करने जैसे क्षेत्रों में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को इन लक्ष्यों से जोड़कर समाज में ठोस परिवर्तन ला सकता है।

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नेतृत्व क्षमता विकसित करें, नैतिक मूल्यों को अपनाएँ और सामुदायिक सेवा, नवाचार तथा नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि जनजागरूकता, कौशल-विकास और सामाजिक बदलाव के लिए होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि किशन सोनी ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |