Gold Silver

निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त, शनिवार को भी खुलेंगे ऑफिस,

जयपुर। स्थानीय निकाय विभाग ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त कर दिये हैं. प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021् को देखते हुये अधिकारियों और कर्मचारियों के ये अवकाश कैंसिल किये गये हैं. अभियान 31 मार्च, 2022 तक तक चलेगा. इसके कारण अब शनिवार को अवकाश के दिन भी निकायों के कार्यालय खुलेंगे. आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुये बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर जाने की तैयारियां कर रहे थे. इससे प्रशासन शहरों के संग अभियान का कामकाज प्रभावित होने की आशंका थी. इसलिये विभाग ने यह कदम उठाया है.
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से दो दिन पूर्व 12 अक्टूबर को एक आदेश निकाला गया था. उसमें कहा गया है कि च्प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021ज् के कारण रविवार को छोड़कर सभी दिन कार्यालय नियमित रूप से संचालित होंगे और उनमें कामकाज होगा. उसके बाद अब गुरुवार को विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी की ओर से इसका संशोधित आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. इसके तहत प्रत्येक शनिवार को (राज्य सरकार द्वारा त्योहार/पर्व पर स्वीकृत अवकाश को छोड़कर) कार्यालय संचालित होगा. प्रदेशभर के निकाय कार्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे और बंद होंगे.

Join Whatsapp 26