[t4b-ticker]

राजस्थान में परिवहन विभाग की नई व्यवस्था, जानें क्या है ई-डिटेक्शन? अब हर गलती पर कटेगा चालान

राजस्थान में परिवहन विभाग की नई व्यवस्था, जानें क्या है ई-डिटेक्शन? अब हर गलती पर कटेगा चालान

जयपुर: अगर आपके वाहन में दस्तावेज संबंधी कोई कमी है तो पूरा कर लें, क्योंकि परिवहन विभाग ने अब ई-डिटे€क्शन प्रणाली से वाहनों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जैसे ही आप हाइवे पर टोल से गुजरेंगे और वाहन में दस्तावेजों की कमी होगी तो आपका चालान कट जाएगा। बता दें कि चालान कटने का आपकी मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा। पिछले महीने 28 जुलाई को विभाग ने यह व्यवस्था सिर्फ परिवहन वाहनों के लिए शुरू की थी। बीते 23 दिन में एक लाख चालान ई-डिटे€क्शन प्रणाली से किए गए हैं। विभाग ने अभी नई प्रणाली में पॉल्यूशन, फिटनेस और इंश्योरेंस को ही शामिल किया है। इसके बाद आरसी, टै€स और परमिट को भी जोड़ा जाएगा। परिवहन वाहनों के बाद गैर परिवहन वाहनों के चालान भी ई-डिटेक्श€न प्रणाली से किए जाएंगे। ई-डिटेक्श€न प्रणाली से कटे चालान को अगर जमा नहीं कराया तो दूसरी बार किसी टोल से निकलने पर दोगुने जुर्माने के साथ चालान किया जाएगा। ई-डिटे€क्शन प्रणाली के तहत अधिकतर वाहनों के दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।

इन दस्तावेजों की कमी से इतना होता चालान

फिटनेस : 2000-10000 रुपए
परमिट : 2000-10000 रुपए
टै€स : बकाया कर व 500 रुपए
पॉल्यूशन : 500-1000 रुपए
इंश्योरेंस : 1000-2000 रुपए
आरसी : 200-10000 रुपए

Join Whatsapp