Gold Silver

जगह जगह लीकेज, व्यर्थ बह रहा अमृत जल, विभाग की उदासीनता से स्वास्थ्य को हो रहा नुकसान

बीकानेर। सर्दी के दिन हों और जलदाय विभाग की पेयजल पाइप लाइनों में रिसाव ना हो यह मौसम की मार के चलते असंभव है। लेकिन बार- बार लाइन के टूट जाने से घरों के संबंध ही लाइन काटकर विच्छेद कर देना, वह भी मकान मालिकों को सूचित किए बगैर सूचना या जानकारी के जलदाय विभाग के लिए यह संभव जरूर है। जी, हाँ यह कारनामा कर दिखाया लक्ष्मीनाथ टंकी के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने, नेशनल हाईवे 89 स्थित जैन पी जी कॉलेज के सामने नई लाइन में प्रदीप हीरावत का मकान है। पिछले बीस दिनों से उनके घर के आसपास की पेयजल पाइप लाइन अत्यधिक पानी के दबाव से टूट रही है। बार बार शिकायत करने के बाद विभाग ने उस स्थान से पाइप लाइन का संबंध ही विच्छेद कर दिया। हैरानी की बात यह कि इसकी जानकारी तक विभाग ने मकान मालिक को देना जरूरी नहीं समझा। बाद में जब चार दिन तक घर के नल में पानी ही नहीं आया तब विभाग में शिकायत की गई, इस पर उन्हें जानकारी मिली कि उनके पेयजल कनेक्शन का संबंध ही विच्छेद कर दिया गया है और उन्हें अन्य स्थान से पुन: कनेक्शन स्थापित करने के लिए कहा गया। इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए मौके पर आए कर्मचारियों के सामने पहले विच्छेद किए कनेक्शन को जोडऩे की शर्त रखी, इस पर सहायक अभियंता ने विरोध को देखते हुए लाइन दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp 26