Gold Silver

रैली में शामिल होने जयपुर गए नेता हुए चोरों के शिकार, किसी का मोबाइल तो किसी का पार हुआ पर्स

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा ने जहां जयपुर में हुई ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ रैली में राजस्थान भर से कार्यकर्ताओं को जुटाकर ताकत दिखाई, वहीं रैली में शामिल हुए नेता व कार्यकर्ता चोरों के शिकार हो गए तथा महिला कार्यकर्ताओं को अव्यवस्थाएं भी झेलनी पड़ी। खासतौर पर रैली की भीड़ में घुसे चोरों ने नेताओं के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है कि बीकानेर से रैली में जयपुर गए नेताओं में महामंत्री मोहन सुराणा का मोबाइल चोरी हो गया। एक कार्यकर्ता ने पर्स चोरी होने की बात कही। बीकानेरी कार्यकर्ताओं के समीप ही भीलवाड़ा के एक कार्यकर्ता ने रूआंसा होकर कहा, पर्स गायब हो गया। लगभग 40 हजार रूपए थे। मोटे तौर पर रैली के दौरान कम से कम 10 मोबाइल चोरी हो गए और इतने ही पर्स गायब हुए। इसके अलावा रैली में शामिल होने गई महिलाओं को काफी अव्यवस्थाएं झेलनी पड़ी। महिलाओं के एक दल को जयपुर से कुछ दूरी पर ठहराया गया। यहां चाय-बिस्किट के अलावा खाने का कोई बंदोबस्त नहीं था। टायलेट की भी सुविधा यहां नहीं थी। ऐसे में सुबह-सुबह एक होटल में ले जाकर इन महिलाओं को ठहराया गया।

Join Whatsapp 26