
नेता मौज में और जनता हो रही है परेशान,खस्ताहाल शहर के मुख्य मार्ग,देखें वीडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनावी मौसम अपने परवान पर है। ऐसे में हर कोई अपने काम गिनवा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे दृश्य भी है जो कि इन कामों की पोल खोलने के लिए काफी है। अब चाहे इसमें सिस्टम का दोष हो या फिर जनप्रतिनिधियों का लेकिन जनता हर रोज परेशान होने को मजबूर है।
बीकानेर के गर्वमेंट पे्रस रोड़ के आगे के हाल बेहाल है वहीं दूसरी और नगर निगम से जूनागढ़ की और आने वाली सड़क भी खस्ताहाल है। जहां पर महीनों से कछुए की गति से काम चल रहा है। ना तो इस पर कोई गौर करने वाला है ओर ना ही केाई कहने वाला। जब चाहे काम चालू कर दिया जब चाहे काम बंद कर दिया। कुछ ऐसा ही हाल है शहर की इस मुख्य सड़क का। ऐसे में हर रोज आमजन परेशान हो रहा है। जबकि इस सड़क पर हर रोज बड़ी संख्या में आमजन के साथ-साथ व्यापारिक कार्य भी किए जाते है।
नगर निगम जो कि अपने कामों को लेकर लगातार वाहवाही चाहता है। उसके आगे सड़क के ये हाल काम बताने के लिए उपयुक्त है कि किस प्रकार से आमजन के लिए काम किया जा रहा है।


