
मेघवाल की जीत पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर उडाई गुलाल






मेघवाल की जीत पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर उडाई गुलाल
बीकानेर में लगातार चौथी बार सांसद अर्जुनराम की विजय के बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल छा गया है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी, मंत्री सुमित गोदारा, प्रवक्ता मनीष सोनी, किशोर आचार्य, राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार परिणाम के दौरान बीकानेर में रहें और विजय सामने आने पर नए सांसद का मुंह मीठा करवाकर मेघवाल को बधाई दी। । मेघवाल बीकानेर से चौथी बार सांसद का चुनाव लड़े और जीत हासिल की। विधायक तारांचद सारस्वत सहित सभी नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और एक दूसरे को बधाईयां देते हुए मुंह मीठा करवा रहें है। बीकानेर शहर व देहात के अनेक नेता व कार्यकर्ता बजते ढोल नगाड़े के साथ नाचते हुए केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने व बीकानेर सांसद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात कहते हुए जश्न मना रहें है। पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ उत्सव का माहौल छा गया है।


