दहेज प्रताडऩा को लेकर घर की लक्ष्मी को कर दिया बेघर, करवाया मामला दर्ज

दहेज प्रताडऩा को लेकर घर की लक्ष्मी को कर दिया बेघर, करवाया मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव जेतासर की दो बहनों ने धोरासर चुरू निवासी अपने ससुराल पक्ष के परिवार पर दहेज के लिए प्रताडऩा देने सहित गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करते हुए जांच उपनिरीक्षक बलवीर के सुपुर्द की है। पार्थिया रेशमा ने अपनी छोटी बहन लीला पुत्रियां लूणाराम सांसी ने अपने पति रतन, लीला के पति कैलाश, ससुर गौरूराम, सास गुड्डीदेवी, दादा ससुर कोजूराम, ताऊससुर फुलाराम, काकाससुर सोहनराम निवासी धोरासर, चुरू पर 2 लाख रूपए व मोटरसाइकिल के लिए मारपीट करने व शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने के आरोप लगाएड। रेशमा ने पुलिस को बताया कि दोनों बहनों का विवाह 9 वर्ष पूर्व आरोपी रतन व कैलाश के साथ हुआ। परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया परन्तु आरोपी गणों ने दोनों को दहेज के सामान इस्तेमाल नहीं दिया व लगातार कम दहेज के उलाहने दिए। आरोपियों ने लीला की पहली पुत्री अंधी होने पर अपनाने से मना कर दिया, लीला की दूसरी पुत्री होने पर ससुराल वालों पर बेटी नहीं चाहिए कहकर उसे मार देने का आरोप भी लगाया। तीसरा पुत्र होने पर दहेज की मांग की और पृरे नहीं करने पर मारपीट की। रेशमा को तीन वर्ष पूर्व ही पुत्री व पुत्र के साथ घर से निकाल दिया व दो माह पूर्व गर्भवती लीला को भी घर से निकाल दिया। आरोपियों ने रतन व कैलाश के दूसरे विवाह की धमकी देते हुए मारपीट की जिसे परिजनों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। ससुराल पक्ष वालों ने दोनों बहनों के साथ बिना दहेज घर बसाने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |